जयपुर सीरियल ब्लास्ट में 4 आरोपी दोषी करार
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
राजस्थान : जयपुर सीरियल ब्लास्ट में 4 आरोपी शाहबाज हुसैन, सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ और सैफुर्रहमान दोषी करार। कोर्ट 8 अप्रैल को सजा सुनाएगी।
13 मई 2008 को साइकिलों में बम फिट करके कुल 8 धमाके किए गए थे। इसमें 71 लोगों की मौत हुई थी, 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
इससे पहले हाईकोर्ट ने 29 मार्च 2023 को सुबूत के अभाव में इन सभी को बरी कर दिया था। जिसके बाद ATS ने कुछ नए गवाह पेश किए थे।
यह भी पढ़े
कल मनाया जायेगा रामनवमी का पर्व।