पूर्णिया में अपराध की साजिश रचते 4 गिरफ्तार
एक देशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस बरामद
अपराध का कर रहे थे प्लानिंग; तभी पहुंची पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र से अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। हालांकि वो अपने मनसूबों में कामयाब होते इससे पहले ही संध्या गश्त कर रही पुलिस ने इन बदमाशों को अपराध की साजिश रचते धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल सभी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सहरसा से 8 आरोपी गिरफ्तार:आरोपियों के पास से 3 देसी कट्टा और 2 कारतूस किया बरामद
सहरसा में गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र से कुल 8 अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 देसी कट्टा, 2 कारतूस, 6 मोबाइल बरामद किया है। गुरुवार को SDPO आलोक कुमार ने सदर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने के आरोप युवक गिरफ्तार:89 पैकेट स्मैक के साथ 3.5 किलो गांजा भी बरामद, अन्य की तलाश जारी
रक्सौल अनुमंडल की पुलिस ने अपराध की रोकथाम को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र में सोशल साइट पर हथियार के साथ वीडियो वायरल के मामले में आरोपी मो. शमीम के पुत्र शाहिद अनवर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में दो अन्य आरोपी फरार है।
यह भी पढ़े
15 दिन बाद पुलिस के हत्थे चढ़ी फेक किडनेप काव्या
वार्षिकोत्सव के साथ परीक्षा फल किया गया घोषित
क्या भाजपा के लिए पूर्वांचल में एक सीट पर सिमट जायेगा भूमिहार समाज का कोटा?
छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मैट्रिक बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित