यूपी के मुर्गा कारोबारी को गोली मारकर लूट मामले में 4 गिरफ्तार, हथियार के साथ कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बगहा में मुर्गा कारोबारी पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना में कुल 7 अपराधी शामिल थे और रुपए लूटने की नियत से गोली मारी थी. जिसके बाद चार अपराधियों को पुलिस ने तीन कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.गोरखपुर में चल रहा इलाजः घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के हमीरा चौक के पास की है. मुर्गा व्यवसायी डिलिवरी देकर अपने पिकअप में सवार होकर यूपी लौट रहा था. तभी उसके और उसके एक सहयोगी को तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने गोली मार दी.
जिसमें मुर्गा कारोबारी और उसके चालक को गोली लगी थी. गोरखपुर में इलाज चल रहा है.हथियार और लूट के रुपए बरामदः बगहा एसपी सुशांत सरोज ने बताया कि घटना के तत्काल बाद एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया था. सुराग के अनुसार जांच पड़ताल करते हुए 12 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तीन देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक समेत मोबाइल और 1100 लूट के रुपए बरामद किया गया है.
दो लोगों को मारी थी गोलीः मुर्गा कारोबारी राजू आजमगढ़ का रहने वाला था और बेतिया के बैसखवा में मुर्गा डिलिवरी कर वापस लौट रहा था. पिकअप पर उसके साथ चालक यासिर और मुर्गा लोड अनलोड करने के लिए राजू का भतीजा अमजद भी बैठा था. मुर्गा कारोबारी राजू और चालक यासिर को गोली लगी थी. यासिर के जबड़े पर जबकि राजू के बांह में गोली मारी गई थी.4 अपराधी में एक मुर्गा कारोबारी भी शामिलः एसपी ने आगे बताया कि इस घटना का साजिशकर्ता सलमान भी गिरफ्तार हुआ है जो खुद मुर्गा का रिटेलर है.
गोली लगने से जख्मी मुर्गा कारोबारी के पास 20 हजार नकद होने की बात सामने आई है. इसकी भनक साजिशकर्ता सलमान को लग गई थी. इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि पुलिस के मुताबिक इन अपराधियों ने गाड़ी रोककर पैसा मांगा था और नहीं देने पर गोली मारी थी. 1200 रुपए लूट कर फरार हो गए थे.”रविवार की शाम अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में SIT की टीम बनाकर छानबीन की गई. 12 घंटे अंदर 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके पास से तीन कट्टा और कारतूस, बाइक और लूट के रुपए बरामद किए गए हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.सुशांत सरोज, एसपी, बगहा
यह भी पढ़े
नालंदा में होली में हर्ष फायरिंग, एक युवक को लगी गोली, बिहाशरीफ में चल रहा इलाज
शिवहर में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा ट्रैक्टर, सीख रहे शख्स की गई जान
झारखण्ड: स्टील फैक्ट्री में होली खेल रहे स्टाफ की हत्या , रंग लगाने पर सहयोगी ने चाकू से गोदा
बेगूसराय में रंग लगाने पर युवक को चाकू से गोदा, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
चैत्र माह में त्योहार और व्रत की है भरमार