BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
EOU के रडार पर ऑफिस स्टाफ से लेकर कई अधिकारी
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
रुपए लेकर मार्कशीट पर नंबर बढ़ाने और फर्जीवाड़ा करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कार्रवाई करते हुए बिहार बोर्ड ओपन स्कूल एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) के IT हेड अभय कुमार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शुक्रवार की देर शाम EOU की तरफ से इसकी पुष्टि की गई है। इस मामले में दर्ज FIR में IT हेड का नाम शामिल नहीं था। जब EOU ने इस केस की जांच शुरू की तो धीरे-धीरे कई नई जानकारियां हाथ लगी।
कई ऐसे मार्कशीट हाथ लगे थे, जिसके उपर पेंसिल ने नंबर बढ़ाया हुआ मिला था। फिर उस आधार पर पहले EOU की जांच टीम और फिर बाद में FSL की टीम ने BBOSE के सर्वर पर उपलब्ध डेटा को खंगाला था। करीब 3 से 4 लाख डेटा को चेक किया गया था। सर्वर पर मौजूद कई कैंडिडेट के मार्कशीट पर बढ़ा हुआ नंबर भी मिला था।
कई फाइल गायब, 700 से अधिक जब्त
इस मामले में EOU के SP सुशील कुमार ने बताया कि BBOSS के स्टाफ और प्राइवेट लोगों के मिली भगत से मार्कशीट पर फर्जी तरीके नंबर बढ़ाकर कैंडिडेट्स के एडमिशन कराने का खेल चल रहा था। यह बात पेंसिल से लिखे गए नंबर वाले जब्त मार्कशीट और सर्वर डेटा के मिलान से स्पष्ट हो चुकी है। क्योंकि, इन दोनों पर कई कैंडिडेट्स के ढे़ हुए नंबर तो थे पर टेबुलेशन रजिस्टर में पहले वाला कम नंबर ही मिला।
इस कारण सर्वर रूम को फिलहाल सील कर दिया गया है। कोर्ट से आदेश लेकर उसका फोरेंसिक टेस्ट कराया जाएगा। आश्चर्य वाली बात ये थी कि यहां से कई महत्वपूर्ण फाइल गायब मिली। जिसके बाद कस्टोडियन राजू गिरि को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। उनके खिलाफ जब सबूत मिले तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। BBOSS के ऑफिस से 700 से अधिक फाइलों को जब्त किया गया है।
दलालों से रुपए लेनदेन के हैं सबूत
इस मामले पर EOU के ADG नैयर हसैनन खान ने बताया कि अब तक की जांच में कई प्राइवेट लोगों (दलाल) से रुपए लेनेदेन के सबूत मिले हैं। इसमें ऑफिस स्टाफ शामिल हैं। मिले सबूतों के आधार पर ही IT हेड समेत 4 लोगों को पकड़ा गया है। अभी इस केस में टीम की जांच जारी है। कई BBOSE के स्टाफ से लेकर कई अधिकारी तक रडार पर हैं। जांच में जिनके खिलाफ सबूत मिलेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
सूत्र बताते हैं कि अब तक बड़े पैमाने पर BBOSE में धांधली और फर्जीवाड़ा का सबूत EOU को मिला है। दलालों के साथ मिलकर रुपए लेकर बड़े पैमाने पर नंबर बढ़ाने का खेल चल रहा था। इस मामले में 3 दिसंबर को EOU ने केस दर्ज किया था। जिसके बाद पहली गिरफ्तारी फहीम अहमद की हुई थी। अब तक इस केस में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार कर इन्हें भेजा गया जेल
अभय कुमार – IT हेड, वर्तमान निवासी विजय नगर, पत्रकार नगर, पटना और मूल निवासी दामोचक, काजी मुहम्मदपुर, मुजफ्फरपुर।
बबलू कुमार – नीम की भट्टी गुलजारबाग, आलमगंज, पटना।
तरूण कुमार – वर्तमान में श्रीबालाजी अपार्टमेंट, कालीकेत नगर, दानापुर और मूल निवासी आश्रम टोला, अररिया।
यह भी पढ़े
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक
मशरक की खबरें : हनुमानगंज गांव में मोबाईल टावर से 48 पीस बैट्री चोरी
जनता का आशीर्वाद मिला तो होगा चौमुखी विकास:रामशरण पाठक
प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा
प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा