विसर्जन में फायरिंग करने वाला सहित 4 गिरफ्तार
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई, एक ने कट्टा लोडकर लहराया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेगूसराय में हथियार लहराते हुए 2 वीडियो सामने आया है। पुलिस ने 4 लोगों को 3 कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों कार्रवाई तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र में हुई है।भगवानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात भाटिया गांव के पास सरस्वती पूजा विसर्जन में एक युवक का कट्टा लहराते और डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेला पर विसर्जन के लिए सरस्वती मां की प्रतिमा जा रही है।विसर्जन जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल थे, जिसमें से 10-12 युवक प्रतिमा के आगे-आगे भोजपुरी गाने पर डांस कर रहे हैं। डांस के दौरान एक युवक कट्टा लहरा रहा है। हवाई फायरिंग भी की। गुरुवार को वीडियो वायरल होते ही एसपी मनीष के निर्देश पर पुलिस एक्शन में आई।
जांच-पड़ताल के बाद भगवानपुर थाना की पुलिस ने भाटिया गांव निवासी दिनेश पासवान के बेटे कुंदन कुमार को छापेमारी कर पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने फायरिंग किए जाने में अपने संलिप्तता स्वीकार की है। कट्टा लोडकर सड़क पर निकला युवक दूसरा वीडियो बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली गांव स्थित स्टेट ट्यूबवेल के पास का वायरल हुआ।
जिसमें रुदौली निवासी मनीष कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार झा ने कट्टा के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप देखा जा रहा है कि युवक एक बगीचा के बगल में बैठा हुआ है।वह कट्टा में गोली लोड करता है, जिसके बाद हथियार लहराते हुए सड़क पर चल रहा है। उसने कट्टा से मूंछ पर ताव भी दी।
एसपी के निर्देश पर जांच और पहचान के बाद पुलिस ने मनीष कुमार उर्फ मिट्ठू कुमार झा, उसके सहयोगी गौरव कुमार झा उर्फ प्रिंस कुमार झा उर्फ गब्बर और सुमित कुमार को 2 कट्टा व एक गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है।तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि भगवानपुर और बछवाड़ा थाना क्षेत्र में वायरल वीडियो मामले में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़े
घर मिटा सकते हो, इतिहास नहीं- शेख हसीना
बिहार में JDU नेता की हत्या, अपराधियों ने घर से कुछ दूरी पर गोलियों से भून डाला
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पार्टी के समर्थकों को क्यों संबोधित किया?
स्वतंत्रता सेनानी रघुबीर सिंह की पत्नी स्व बसंती देवी की 13पुण्य तिथि पर आयोजित हुई सांध्य आरती
सिधवलिया की खबरें : गुजरात से युवक का शव आते ही घर में मचा कोहराम