औरंगाबाद में ATM फ्रॉड करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार:फेवीक्विक की मदद से लगाते थे चूना
28,400 कैश, चार मोबाइल समेत कई सामान बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद में साइबर पुलिस ने एटीएम फ्रॉड करने वाले गिरोह को पर्दाफाश किया है। इस मामले में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। 28,400 कैश, चार मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, एक चार पहिया वाहन, पेचकस समेत कई औजार बरामद हुआ है। अपराधियों की पहचान गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाजोल गांव निवासी दीपक कुमार, अभिषेक राज, महुगाइन के चंदन कुमार और फतेहपुर के देवानंद कुमार के तौर पर हुई है। साइबर DSP डॉ. अनु कुमारी ने इसकी पुष्टि की है। कड़ाई से पूछताछ करने पर हुआ मामले का खुलासा उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि औरंगाबाद शहर के जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन में एक व्यक्ति का कार्ड फंसा हुआ है। इस आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ पूछताछ के बाद अपराधियों को भेजा जेल पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि फेवीक्विक की मदद से डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन में फंसा देते थे। मौके लगते ही कार्ड को निकाल लेते थे। उसके बाद अकाउंट से पैसे निकालते थे। फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
बिहार: लड़कियों को 50 हजार की नौकरी का वादाकर किया यौन शोषण, सिगरेट से दागा फिर बेल्ट से पिटाई
पटना में बीमा भारती के आवास में घुसी पुलिस, ‘बेटे को थाना भेज दिजिएगा..’ कहकर वापस लौटे पुलिसकर्मी
क्या पहली बार होगा लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव?
आपसी विवाद में हुई मारपीट और गोलीबारी में सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
नेपाल से भारतीय सीमा में घुस रहे दो अपराधी समेत 6 गिरफ्तार, दो देशी कट्टा, कारतूस, गांजा जब्त