भागलपुर में लूटपाट करने वाला 4 बदमाश गिरफ्तार

भागलपुर में लूटपाट करने वाला 4 बदमाश गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बाईपास पर अपराधियों ने वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस की स्पेशल टीम ने पकड़ा

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

भागलपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के बाइपास के पास बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने 4 अगस्त की रात को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। एक व्यक्ति से बदमाशों ने 2500 रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गया था।मामले के खुलासा के लिए SSP के निर्देश पर सिटी एसपी के निगरानी में और विधि व्यवस्था DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लूटी गई 2500 रुपए के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।मामले को लेकर विधि व्यवस्था DSP चंद्रभूषण ने बताया कि 4 अगस्त की देर रात औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के बाईपास के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने एक व्यक्ति से 2500 रुपए और मोबाइल लूट ली थी।

SSP के निर्देश पर DSP के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा छापेमारी करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अपराधी की पहचान औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के जागेश्वर यादव के बेटे अमरजीत कुमार, पटेल नगर निवासी प्रकाश यादव के बेटे करण उर्फ सन्नी, सबौर थाना क्षेत्र के गोपालपुर

निवासी मनोज यादव के बेटे दीपक यादव और औद्योगिक थाना क्षेत्र निवासी कैलाश यादव के बेटे डब्लू पासवान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटी गई राशि 2500 और 4 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक भी बरामद किया है। DSP ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़े

अपराधियों ने सत्ता पक्ष के जदयू नेता की गोली मारकर की हत्या

मुजफ्फरपुर में गांजे के 50 रुपए के लिए हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, कैसे रची गई थी साजिश

हाई स्कूल के विद्यार्थियों के बीच हुआ एलइपी किट का वितरण,छात्रों में खुशी

भारत और फिजी में जीवंत लोकतंत्र की परम्परा है : राष्ट्रपति मुर्मु

चीन एवं पाक ने जो साजिश रची, वह कैसे सफल हो गयी?

पीएम मोदी लोगों के धैर्य की परीक्षा न लें -उद्धव ठाकरे

Leave a Reply

error: Content is protected !!