20 लाख की रंगदारी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार

20 लाख की रंगदारी मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरपुर में मोबाइल सहित दो बाइक

एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:


बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की मनियारी थाना पुलिस ने धमकी और रंगदारी मामले में चार अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से मोबाइल सहित दो बाइक एक देसी कट्टा दो कारतूस बरामद किया गया है। मामले की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पश्चिमी-2 ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।

अपराधियों की पहचान सैयद नियाब अहमद, मो० रियाज, रविन्द्र कुमार और सैफ अली के रूप में हुई है। सभी अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिसमें से एक के ऊपर वैशाली जिले के कटहरा थाना में मामला दर्ज है। बाकी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसी ज्ञानी ने बताया कि 30 अगस्त को अज्ञात अपराधियों ने मो. सगीर के मोबाइल पर फोन कर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी। मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस ने कांड दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जिसमें 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ और छानबीन जारी है।

फिलहाल पुलिस को किसी अपराधी का इतिहास हाथ नहीं लगा है।,मामले की छानबीन की जा रही है। सभी के पास से रंगदारी मांगने में उपयोग किया गया मोबाइल सहित दो बाइक एक देसी कट्टा दो कारतूस बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े

देसी कट्टा-कारतूस के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार:वैशाली में पुलिस को देखते ही दो अपराधी फरार

एक लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने 4 घंटे में किया खुलासा

कार्तिक पूर्णिमा एवं विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2024 का सफल आयोजन हेतु कई तैयारियां

तुलसी विवाह आरोग्य की जड़ों को मजबूत करने का देता है संदेश !

रौशन हत्याकांड के तीन आरोपियों को नवादा पुलिस ने दबोचा, पास से हथियार भी बरामद

दोस्त की प्रेमिका पर  निगाह डाली तो फ्रेंड  ने करा दिया हत्‍या

डीएओ की उपस्थिति में हुई अगहनी धान फसल की कटनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!