लूट के मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, बाइक एवं मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुए लूट के एक मामले में जिला पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 17 दिसंबर को एक शिक्षक के साथ झप्पू मोड़ मुख्य सड़क पर तीन नकाबपोश अपराधकर्मियों के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल, स्प्लेंडर प्लस बाइक और नकदी लूट की घटना की गई थी। इस संबंध में पीड़ित के बयान पर चंद्रदीप थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सूत्रों ने बताया कि लूट कांड के समयबद्ध उछ्वेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,
जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
इस टीम द्वारा ठोस मानवीय एवं तकनीकी आसूचना एवं विश्वस्त स्थानीय सूत्रों की सहायता से घटना का सफल उछ्वेदन करते हुए संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही, लूट में प्रयुक्त अवैध हथियार, लूटी गई स्प्लेंडर प्लस बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक अभियुक्त इस गिरोह के सदस्य के रूप में एम-सील द्वारा लूटी गई बाइक के इंजन एवं चेचिस नंबर को विकृत कर उसे अवैध रूप से छुपाने/बिक्री में मदद करता था।
यह भी पढ़े
अग्निवीर, शहीद सैनिक प्रदीप कुमार के परिजनों को डीएम ने दिया 11 लाख रूपया
छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने कहा अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
हथियार के बल पर 20 लाख की लूट, आधा दर्जन बदमाश फरार
जीवन को कर्मशील बनाना है तो श्रीमद भागवत कथा का श्रवण करें : आचार्य श्याम भाई ठाकर