गया में लूट मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार:फाइनेंस कंपनी के एजेंट को बनाया था निशाना, लूटी गई बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के मुफस्सिल थाना पुलिस ने बीते माह लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों ने जनकपुर स्थित मधुमति आश्रम के निकट फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से एक लाख से अधिक रुपए, लैपटॉप और बाइक लूट लिए थे। घटना में शामिल एक बदमाश के निशानदेही पर लूटी गई बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।
इस बात की जानकारी वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने दी। नगद, बाइक और लैपटॉप की हुई थी लूट बताया गया कि जनकपुर निवासी मुकेश प्रसाद के बेटे अभिषेक कुमार उर्फ गोलू और रामलालन सिंह के बेटे सुमन कुमार, मल्लाहटोली निवासी प्रेम केवट के बेटे चंदन कुमार उर्फ गौरव व अनिल मालाकार के बेटे राजू कुमार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अपताधियों ने अपना अपराध कबूल किया है।
एसडीपीओ सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गत 28 मई को जनकपुर स्थित मधुमति आश्रम के समीप आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने भारत फाइनेंस लिमटेड के कलेक्शन एजेंट बबलू कुमार से ₹ 1,02,990 नगद सहित बाइक,लैपटॉप छीन लिया था। इस मामले के खुलासे की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रघुनाथ प्रसाद को दी गई थी। उनक नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था।
एसआईटी टीम में एसआई शशिभूषण प्रसाद,एसआई अरविंद किशोर,सिपाही चंदू कुमार,भानु कुमार व निशा कुमारी शामिल थे।उन्होंने बताया कि मामले का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
यह भी पढ़े
पेट्रोलिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिसकर्मी को मारी गोली, घायल सिपाही अस्पताल में भर्ती
सहरसा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, तीन धंधेबाजों को पुलिस ने दबोचा
गोपालगंज पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का उद्भेदन, संचालक सहित कुल 04 गिरफ्तार
बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, रुपयों से भरा बैग भी लूट लिया