ऑटो लिफ्टर गैंग के 4 अपराधी गिरफ्तार, 23 मोबाइल बरामद
ASP के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने की गिरफ्तारी, जेल भेजे गए आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एएसपी स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। इसमें इंस्पेक्टर समेत दो थानों की पुलिस लगी थी। पुलिस ने 23 मोबाइल भी बरामद किया है।
8200 कैश भी बरामद एएसपी स्वीटी सेहरावत ने पुष्टि किया है कि ऑटो लिफ्टर गैंग के पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। इस दौरान गैंग के एक सदस्य ऑटो ड्राइवर समेत दो को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी के पास से 23 मोबाइल समेत 8200 कैश बरामद किया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी पूछताछ में किए गए खुलासे के बाद अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल की सीडीआर की भी जांच कराई जा रही है। गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके बारे में भी पता किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या