लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध सामान भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधेपुरा पुलिस ने गम्हरिया थाना क्षेत्र के टोका से औराही जाने वाली रोड में जोर्रा पुल के पास अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल, तीन मास्क, एक बाइक और 6900 रुपए नगद बरामद किया गया है। वहीं इस मामले की जानकारी आज मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। प्राप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया थाना अध्यक्ष ने पुलिस बलों के साथ टोका से औराही जाने वाली रोड में जोर्रा पुल के पास छापेमारी की। जहां छापेमारी के दौरान किसी संगीन अपराध की योजना बना रहे चार-पांच की संख्या में एकत्रित अपराधी भागने लगे, जिसमें से चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अंतर जिला सुपौल के चौघारा निवासी विपिन कुमार, चौघारा वार्ड संख्या-5 निवासी रमेश कुमार, चौघारा वार्ड-4 निवासी मो. मिस्टर और गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलजरी वार्ड संख्या-11 निवासी नीतीश कुमार शामिल है।एसपी ने बताया कि एक अपराधी भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान कर ली गई है।
बहुत जल्द उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी बभनी जाने वाली सड़क पर लूटपाट की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी प्रवेंद्र भारती और गम्हरिया थाना अध्यक्ष विकास कुमार आदि पुलिस बल भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा
जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा
आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण