2 सगे भाई सहित 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार:यूट्यूब से देखकर सीखा ठगी का धंधा
लॉटरी के नाम पर लगाते चूना; 36 लाख कैश मिले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा में पुलिस ने दो सगे भाई सहित चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों से पुलिस ने 36 लाख 78 हजार 155 रुपये, 15 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, तीन सिम कार्ड, सोने-चांदी के आभूषण और मोटरसाइकिल बरामद की है। पूछताछ में बताया कि यू-ट्यूब सहित अन्य प्लेटफार्म से उन्होंने ठगी का तरीका सीखा था।
एसपी भारत सोनी ने बताया कि, ये लोग फर्जीवाड़ा कर लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगते थे। फर्जी सिम कार्ड और तकनीकी तौर-तरीकों का इस्तेमाल करते थे। एसपी ने बताया कि केरला लॉटरी के नाम से ठगों ने फर्जी वेबसाइट बना ली थी। जिस पर फर्जी विज्ञापन देकर भोले भाले लोगों को ठगने का काम करते थे। प्रतिदिन केरल में तीन से चार बजे के बीच लॉटरी का प्राइज डिक्लेअर होता है।
उसी समय ग्राहक को आकर्षित करते थे कि आप ऑनलाइन लॉटरी खरीद सकते हैं। इसे 3 से 4 बजे के बीच डिक्लियर कर दिया जाएगा। यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका सोशल मीडिया के वेबसाइट के माध्यम से फर्जी साइट की लिंक ये लोग शेयर करते थे। उस पर ग्राहक हाइपरलिंक के माध्यम से लॉगिन करता था। इसके बाद इन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से ठगी की जाती थी। दूसरा तरीका लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।
पूछताछ में पता चला कि यूट्यूब और अन्य माध्यम से इन लोगों ने ठगी का तरीका सिखा था। सहोदर भाई समेत 4 गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार, नीतीश कुमार, दयानंद कुमार और धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। इन लोगों को मानपुर थाना क्षेत्र के डमर विगहा और शिव चक गांव से गिरफ्तार किया गया है। रोहित कुमार और नीतीश कुमार आपस में सहोदर भाई हैं। पुलिस को लंबे समय से इन लोगों की गतिविधियों की जानकारी थी।
तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया। भारत सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल से जानकारी मिलने के उपरांत यह कार्रवाई की गई है। कई राज्यों में इन लोगों के द्वारा ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है कमीशन बेस्ड पर हो रहा था काम एसपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क का काम कमीशन बेस्ड सिस्टम पर किया जाता है। जो व्यक्ति वेबसाइट बनवाता था और एडवर्टाइजमेंट फ्लॉट कराता था।
वह 15-20 लड़के रखकर कस्टमर से बात करते हैं, उसमें कुछ लड़के अकाउंट से पैसा लाते हैं। इन लोगों को कमीशन बेस्ड पर पैसा मिलता था। छापेमारी में ये रहे शामिल एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ नालंदा साइबर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने अब तक कितने लोगों को ठगा है और कितना पैसा हासिल किया है। छापेमारी टीम में साइबर थाना, मानपुर थाना एवं जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही।
यह भी पढ़े
पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर नाले में गिरी,महिला कान्स्टेबल की मौत तीन हालत गंभीर
मुंगेर में दो सीएसपी संचालकों से बदमाशों के एक ही गैंग ने ली लूटपाट
मुंगेर में दो सीएसपी संचालकों से बदमाशों के एक ही गैंग ने ली लूटपाट
50 हजार का इनामी कुख्यात गया में गिरफ्तार:2020 में हुई हत्या के आरोप में था फरार
पुलिस की वर्दी में वसूली का खेल: ग्रामीणों की सजगता से पकड़े गए दो फर्जी पुलिसवाले
P. M. Classes में Monthly Tset का परिणाम घोषित, आदित्य राज टॉपर रहे।
विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद का जयंती मनाया गया
सात दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ
ट्रेन हादसे में घायल का ईलाज के दौरान मौत