बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर में 4 की मौत, 10 घायल
घटना यूपी के फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना के प्रेमनगर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उतर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बारातियों से भरी प्राइवेट बस और ट्रैक्टर में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 4 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के पास की है. हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. इसके साथ ही सीएम ने हादसे में घायल लोगो का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली इलाके के कमालपुर गांव के रामहित गौतम के बेटे शशि प्रकाश गौतम की बारात फ़तेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव जा रही थी.
तभी रात करीब 9 बजे सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव के पास बारातियों से भरी बस और ट्रैक्टर में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है
. सभी घायलों को आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने कानपुर हैलेट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
शरीर में बदलाव देती है लिवर में समस्या का संकेत–डॉ अविनाश चन्द्र
10 साल की बच्ची की हत्या मामले में 13 वर्ष बाद 7 महिलाओं को आजीवन का कारावास.
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत नालन्दा में हुआ युवा संवाद.
आत्महत्या न कायरता होती है, न पलायन और न ही साहस,कैसे?