पटना में स्नेचिंग गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार:एक ज्वेलर्स भी शामिल
चोरी के गहने को गलाकर बेच देता था; 2.28 लाख कैश और 3 बाइक बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना के एसके पुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है। चेन स्नेचिंग गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पिछले 3 महीने में गैंग 28 चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दे चुका है। इसमें एक ज्वेलर्स भी शामिल है, जो चोरी के गहने को गलाकर दूसरे लोगों को बेच देता था। 2.28 लाख कैश और 3 बाइक बरामद हुआ है मरीन ड्राइव से 2 अपराधी गिरफ्तार सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पिछले 3 महीनों में दर्जनों चेन स्नेचिंग की घटना हुई है।
गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इस बीच 2 अपराधियों के मरीन ड्राइव के आसपास आने की सूचना मिली। इनपुट के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। एक सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया। दूसरा आलम कुमार पुलिस को देखते ही भागने लगा। उसे खदेड़कर पकड़ा,गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर वैशाली से कुंदन कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया। अमित ज्वेलर्स है, जो चोरी के गहने को पहले गलाता था।
फिर कस्टमर को बेच देता था। इसके पास से चोरी के 3 सोने का चेन बरामद हुआ है। गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। 8 थानों की पुलिस को थी तलाश पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अपराधी वारदात को अंजाम देने के लिए वैशाली से बाइक से पटना आते थे। यहां अलग-अलग इलाकों में छिनतई करते थे।
वारदात के समय फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे।पटना के एसके पूरी, शास्त्रीनगर, जक्कनपुर, सचिवालय, गर्दनीबाग, पत्रकार नगर, कंकड़बाग और अगमकुंआ थाना क्षेत्र में कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। जांच में पता चला है कि इसी पैसों से सुजीत वैशाली में घर बनवा रहा था। जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
सारण पुलिस ने पिकअप पर लदे 905.400 ली० विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नवादा में 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार:फ्लिपकार्ट और फाइनेंस कंपनी के नाम पर करते थे ठगी
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की कार्रवाई
अपराधियों ने लड़की की आवाज में बात कर 150 लोगों से ठगे 13 लाख, न्यूड वीडियो बना लेते थे
आग से बचने के लिए प्रापर्टी डीलर ने तीसरे मंजिल से लगाई छलांग,मौत
PM मोदी ने बांटे स्वामित्व कार्ड,क्यों?
100 वर्ष से प्रत्येक कुंभ में शामिल हो रहे स्वामी शिवानंद
अद्भुत-अविश्वसनीय-अकल्पनीय महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025: अनोखे बाबाओं की अनोखी दुनिया