नालंदा में एकलव्य किड्स एकेडमी का 4 लापता छात्र बरामद
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर, नवादा से बरामद हुए सभी बच्चें
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा स्थित एकलव्य किड्स एकेडमी में हॉस्टल से लापता हुए 4 स्टूडेंट्स बरामद हो गए हैं। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर किया है। स्कूल सिलाव थाना क्षेत्र के सोराकोठी मोहल्ले में स्थित है 10 बजे 4 छात्र हॉस्टल से लापता हो गए थे।
स्कूल प्रबंधन को शाम को इस घटना की जानकारी हुई। लेकिन उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचित करने की जगह छात्रों के अभिभावकों को हीसूचनादी,अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी छात्रों को नवादा से बरामद कर लिया है।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पुलिस जांच में सामने आया है कि स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के लापता होने की सूचना देर से दी। इतना ही नहीं, स्कूल शिक्षा विभाग से कोई मान्यता प्राप्त किए बिना ही संचालित किया जा रहा है। इससे पहले भी इस स्कूल से कई छात्र लापता हो चुके हैं।
इससे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई देती है, छात्रों को बरामद किया गया लापता छात्रों में लखीसराय, नालंदा और नवादा के रहने वाले शामिल थे। पुलिस ने सभी छात्रों को नवादा के वारसलीगंज रेलवे स्टेशन से बरामद किया। छात्रों ने बताया कि वे स्कूल से भागकर राजगीर होते हुए नवादा गए थे।
पुलिस की कार्रवाई सिलाव थानाध्यक्ष मो. इरफान खान ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़े
ईलाज कराने हरिद्वार गये बुजुर्ग लापता
ईलाज कराने हरिद्वार गये बुजुर्ग लापता
उदासीनता: धड़ल्ले से चल रहे अवैध नर्सिंग होम कार्रवाई को ले गंभीर नहीं दिख रहा महकमा
पूर्व सरपंच के दुकान में स्मार्ट मीटर लगाकर का किया उद्घाटन
जन सुराज को उम्मीद और भरोसे के साथ देख रहा है मुस्लिम समाज- महासेठ
मछली खाने आ जाओ’…प्रेमिका के बुलाने पर घर पहुंचा प्रेमी तो खाने में मिलाकर दे दिया जहर
सुहाग की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने सोमवती अमावस्या को किया पीपल पेड़ की पूजा
मोतिहारी में CSP को अपराधियों ने बनाया निशाना, संचालक पर तानी पिस्टल और लूट लिए लाखों रुपये