6 बैग के साथ 4 लोग पहुंचे डेहरी रेलवे स्टेशन… GRP ने खोला बैग तो मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के रोहतास में डीडीयू गया रेल खंड इन दिनों नशे के सौदागरों का सेफ जोन बनता जा रहा है. इसी कड़ी में ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के डेहरी रेलवे स्टेशन से रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां नशे की बड़ी खेप को बरामद किया गया है. वहीं 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
डेहरी रेलवे स्टेशन से अफीम तस्कर गिरफ्तार: दरअसल आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई के दौरान डेहरी रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों के पास से छह बैग में छुपा कर रखे भारी मात्रा में अफीम को बरामद किया है.शेरघाटी से आए थे डेहरी: आरपीएफ इंस्पेक्टर राम विलास राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
गिरफ्तार चारों तस्कर शेरघाटी से नशे की खेप लेकर सड़क के रास्ते डेहरी पहुंचे और अंबाला जाने की फिराक में थे.इसी दौरान ट्रेन पकड़ने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़ गए. तस्करों के पास के जब पिट्ठु बैग की तलाशी ली गई तो बैग से करीब 77 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है.राम विलास राम, थानाध्यक्ष RPF, डेहरी ऑन सोन, रोहतास ले जाना था अंबाला:यह अफीम गया के शेरघाटी से डेहरी-ऑन-सोन रेलवे स्टेशन लाया गया था, जहां से गंगा-सतलुज एक्सप्रेस के माध्यम से इसे हरियाणा के अंबाला ले जाया जा रहा था.
लेकिन तब तक RPF की नजर इस पर पड़ गई. चार बैग, एक ट्रॉली और एक झोला में इस सभी अफीम को रखा गया था. वहीं चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.1 करोड़ की अफीम:पकड़ा गया दो तस्कर शिवकुमार तथा धीरज गया जिले का, जबकि धर्मराज और हरेंद्र कुमार छपरा जिला का रहने वाले है. वहीं पकड़ा गये अफीम की कीमत 1 करोड़ बतायी जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए तस्करों से पूछताछ जारी है.ये भी पढ़ेंभोजपुर में चोरी छिपे हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने पहुंचकर किया नष्ट
यह भी पढ़े
सारण की खबरें : गरखा डकैती कांड के घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
दुनियाभर में बढ़ रहा सनातन का सम्मान, महायज्ञ में पहुंचे विदेशी यजमान
हॉं, हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं कार्यक्रम आयोजित
सर मेरी पत्नी शारीरिक संबंध बनाने के लिए पैसे मांगती है-पति
बगौरा के मठिया मंदिर में 22 मार्च से शुरू होगी अष्टयाम।