पैसा उगाही के आरोप में 2 महिला सिपाही समेत 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, SSP ने किया सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया में बालू लदे वाहन से पुलिस का गश्ती दल रुपए मांग रहा था. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारतीने बड़ी कार्रवाई की है. गया एसएसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण: यह मामला महकार थाना से जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार महकार थाना अंतर्गत कुड़वा बाजार के निकट बालू लोड ट्रैक्टर वाहन से महकार थाना के गश्ती दल द्वारा रुपए मांगे जा रहे थे. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी जांच एसडीपीओ नीमचक बथानी से कराई. जांच में सामने आया, कि यह लोग बालू लोड ट्रैक्टर के चालक से पैसे मांग रहे थे. गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को गलत आचरण का दोषी पाया गया.
इन्हें किया गया सस्पेंड: सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में महकार थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार राय, महिला सिपाही 1292 खुशबू कुमारी, महिला सिपाही 2817 पिंकी कुमारी और सैप का रहा वाहन का चालक संतोष कुमार शामिल है. एसएसपी के द्वारा तत्काल प्रभाव से सभी को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. वहीं, इसके साथ ही महकार थानाध्यक्ष से अनुशासनिक कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है.
महकार थाना अंतर्गत कुड़वा बाजार के निकट बालू लोड ट्रैक्टर से महकार थाना के गश्ती दल द्वारा पैसे मांगने की सूचना मिली थी. इसकी जांच कराई गई. जांच में गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को गलत आचरण का दोषी पाया गया. चारों को सस्पेंड कर दिया गया है और थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. आशीष भारती, एसएसपी गया
यह भी पढ़े
आरपीएफ जवान-दरोगा समेत 3 की हत्या कर एके-47 लूट मामले में 11 वर्ष बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
पिहोवा के श्री गोविंदानंद आश्रम में देवप्रबोधिनी एकादशी को भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह आयोजित
पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे राष्ट्र की सच्ची संपत्ति है
क्या इंदिरा गांधी की वजह से हंसराज खन्ना देश के मुख्य न्यायाधीश नहीं बन पाए थे?
महिलाओं को बिना बुलाये मायके नहीं जाना चाहिए- पं. मधुकर शास्त्री