अररिया से 4 शातिर सायबर ठग गिरफ्तार
फ्रॉड कॉल पर अकाउंट से निकाल लेते थे पैसे, 1 लाख 61 हजार 100 रुपए नगदी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अररिया पुलिस साइबर ठग को दबोचने में एक बार फिर सफल रही। एसपी को गुप्त सूचना मिलने पर उन्होंने प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया था। जिन्होंने फ्रॉड कॉल कर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है।
कट्टा व तीन कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कोसी तटबंध के अंदर कनरिया ओपी क्षेत्र के भंवरी गांव में मंगलवार की रात छापेमारी में एक अपराधी को एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. ओपी अध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी भंवरी निवासी स्व बिंदेश्वरी पासवान का पुत्र दिलीप पासवान है. जो अपराध काे अंजाम देने की फिराक में था. जैसे ही मुखबिर ने सूचना दी कि समय गवाये बिना मौके पर घेराबंदी कर उक्त बदमाश को कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात्रि कनरिया ओपी अध्यक्ष अमर ज्योति को मिली सूचना पर टीम के साथ उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी सभी थानों से जुटाई जा रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने तथा न्यायालय को सुपुर्द करने की तैयारी में जुटे हैं.
यह भी पढ़े
आन्दर में माले ने किया प्रखण्ड कमिटी का बैठक
रघुनाथपुर पुलिस ने कुछ ही घंटो में चोर के साथ बाइक किया बरामद
नालंदा: 12 बदमाशों ने किसान को घेरकर मारी गोली, पूरे शरीर को कर दिया छलनी
दोस्त ने मुस्कान को दी नशे की ओवर डोज.. 18 साल की लड़की की मौत
48 पीस फ्रूटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील