छपरा में 4 वांक्षित अपराधी गिरफ्तार:आपराधिक घटना और लूट में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
छपरा के मांझी थाना पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने उनके पास से हथियार और मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही एक ऑटो को जब्त किया है।
इस संबंध में एसआई अखिलेश कुमार ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है।इसमें कहा गया है कि गुप्त सूचना मिली कि पुराना मांझी रेलवे स्टेशन के बगल में बहोरन सिंह के टोला के अंतर्गत एक बगीचे में कुछ अपराधी जुट कर गम्भीर अपराध की योजना बना रहे हैं।
इसके बाद सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित कर थाने में पदस्थापित PSI विपुल कुमार और प्रिंस राज और सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस वाहन से उक्त बगीचे में छापेमारी करने पहुंचे।अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखते ही बगीचे में मौजूद 6 व्यक्ति भागने लगे। इसके बाद सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
जबकि दो व्यक्ति भागने में सफल रहे।पकड़े गए अपराधियों में नगर थाना क्षेत्र के मौना जगई पोखरा निवासी राम जीवन राय का बेटा बिजेंद्र कुमार यादव, शिव महल सरकारी बाजार निवासी सोने लाल वास्फोर का बेटा रोहित कुमार, करीम चक खनुआ निवासी मो.कुरैशी का बेटा मो.जमशेद और मांझी थाने के गोढ़ा डोमडेरवा निवासी अमर डोम का बेटा सुंदर डोम शामिल है।
यह भी पढ़े
सीवान ने बक्सर को हराकर सेमी फाइनल में स्थान किय पक्का
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम समसामयिक है ।
आचार्य शिवपुजन सहाय : बिहारी अस्मिता के साहित्य में आकार देबे वाला आचार्य
भारत की साइबर सुरक्षा के लिए क्या चुनौतियाँ है?
फ्लाइट में यात्रियों का अभद्र व्यवहार क्यों हो रहा है?