देसी कट्टा और कारतूस के साथ 4 युवक गिरफ्तार
मधेपुरा में पर्व को लेकर चलाया जा रहा छापेमारी अभियान, बाइक से आ रहे थे सभी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरौनी कला से पुलिस ने दो देसी कट्टा और कारतूस के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान सरौनी कला अर्जुन टोला वार्ड-13 निवासी सुनील मंडल का बेटे सौरभ कुमार, प्रवीण मंडल का बेटे सोनु कुमार, अर्जुन टोला वार्ड 14 निवासी अधिकलाल मंडल का बेटे प्रिंस कुमार तथा विभीषण मंडल का बेटे हिटलर कुमार के रूप में हुई है।
बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा त्योहारों के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। इसको लेकर लगातार थाना क्षेत्र में छापेमारी एवं वाहन जांच की जा रही है। इसी क्रम में बीती शाम सरौनी कला काली पूजा मेला स्थल का निरीक्षण व जांच करने के क्रम में अर्जुन टोला से खेत में बने रास्ते से उतरकर एक बाइक पर चार युवकों को सवार होकर आते देखा।
संदेह होने पर जब उसे रोका गया तो पुलिस को देखकर सभी भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल की सहायता से पकड़ लिया गया। तलाशी लेने के क्रम में उनलोगों के पास से दो देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं उसके पास बरामद हथियार कारतूस तथा बाइक, दो बड़ा मोबाइल व एक छोटा मोबाइल जब्त कर लिया
यह भी पढ़े
STF ने कुख्यात बालू माफिया पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार, पांडेय गैंग के नाम से चलाते हैं गिरोह
छठ पूजा पर बिहार आने वाली गाड़ियों का बुरा हाल
झारखंड में ना तो UCC और ना NRC होगा लागू- सीएम हेमंत सोरेन
“उठहूं हे देव! उठहूं सुतल भईल छह मास” के साथ कूटा गया गोधन
झारखंड को हेमंत सरकार ने घुसपैठियों के हवाले छोड़ दिया है-अमित शाह