पांच पैक्सों में अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर 43.41 प्रतिशत हुआ मतदान, उन्नीस बूथों पर वोट डाले गए
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)ः
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के पांच पैक्सों में अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर मंगलवार को उन्नीस बूथों पर 43.41 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान के लिए महम्मदा पैक्स के लिए मध्यबविद्याली महम्मदा में चार, मध्य विद्यालय मोरा में चार, कौड़िया पैक्स के लिए मध्य विद्यालय कौड़िया में तीन, महम्मदपुर पैक्स के लिए मध्य विद्यालय महम्मदपुर कन्या में चार मतदान केन्द्र और सोन्धानी पैक्स के लिए संस्कृत मध्य विद्यालय सोन्धानी में चार मतदान केन्द्र बनाए गए थे।
इन बूथों पर वोटर दो-चार की संख्या में आते गए और आसानी से वोट डालकर निकलते गए। पांच पैक्सों में कुल 7097 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई थी। इसमें महम्मदा में 1470, मोरा खास में 1535, कौड़िया में 1135, महमदपुर में 1531 तथा सोन्धानी में 1426 वोटर हैं। कई बूथों पर बुजुर्ग वोटर अपने परिजनों की सहायता से वोट डालने आए।
सोन्धानी पैक्स के मतदान केन्द्र संस्कृत मध्य विद्यालय सोन्धानी में बुजुर्ग हो चुके चन्द्रिका मांझी, जगदीश मांझी, रामएकबाल मांझी अपने-अपने परिजनों के साथ वोट डालने आए।
कई बुजुर्ग महिलाएं भी अपने परिजनों के साथ वोट डालने आईं। मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बूथों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
सोन्धानी में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में डीआरडीए के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार तैनात थे। मतदान के बाद शाम 6:00 बजे से एस एस हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज में मतों की गिनती की जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारियां व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़े
मारपीट के मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सीएम नीतीश कुमार बाल-बाल बचे , पैर छूने के दौरान युवक ने किया धमाका
मशरक की खबरें : बच्चों के मामूली विवाद में हुई मारपीट में पति-पत्नी घायल