बेतिया में विभिन्न थाना क्षेत्रों से 45 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर चलाया विशेष अभियान, शराब और मोबाइल बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया पुलिस अधीक्षक डी. अमरकेश के निर्देश पर फरार अपराधियों की गिरफ्तारी व मद्य निषेध कानून को पूरी तरह लागू कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए मंगलवार देर रात तक अभियान चलाया गया। अभियान में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने दहेज अधिनियम के तीन अभियुक्त समेत 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।
वाहन चालकों से 29 हजार रुपए की वसूली
बुधवार दोपहर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी कि पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दहेज अधिनियम के तीन अभियुक्त और अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तीन अभियुक्त शामिल हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने 96 लीटर देसी शराब, 58.5 लीटर विदेशी शराब, 4 बाइक और एक मोबाइल जब्त की है। इंस्पेक्टर ने कहा कि समकालीन अभियान के तहत वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने के रूप में पुलिस ने 29 हजार रुपए भी वसूले है।
यह भी पढ़े
नासिक से राजमिस्त्री का शव पहुँचते ही परिजनों में मची चीखपुकार
कृष्ण जन्मष्टमी पर युवाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम किया आयोजित, निकाली गयी भब्य शोभा यात्रा
G20:चीन विघ्नकर्ता बनना चाहता है तो वह भी स्वीकार-US
मशरक की खबरें : कृष्ण जन्माष्टमी पर राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी