निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450रोगियों का हुआ ईलाज.

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450रोगियों का हुआ ईलाज.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवन में भगवानपुर हाट के मोरा बाजार पर रविवार को मां वैष्णव सेवा सदन द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 450 रोगियों का मुफ्त परामर्श एवं ईलाज किया गया.कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर एवं दीप जलाकर प्रशिद्ध हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह के साथ चिकित्सको की टीम ने संयुक्त रूप से किया.

बड़ी संख्या में स्त्री ,पुरुष तथा बच्चों ने इस शिविर में भग लेकर अपना इलाज कराया. निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की भीड़ रही। पहले आने वाले मरीजों को प्राथमिकता देने के अस्पताल प्रबंधन की घोषणा के बाद यहां आने वाले मरीजों का तांता लगा। जिन मरीजों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड भी उपलब्ध नहीं हुआ है, अथवा ऐसे मरीज जो आर्थिक तंगी के कारण अपना उपचार नहीं करा पा रहे थे। वैसे मरीजों के लिए यह निशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर वरदान रहा। विभिन्न गांवों से आए हुए कई मरीजों ने बताया कि लगभग 6 महीने से भी ज्यादा समय से वह शरीर में विभिन्न रोग के कारण परेशानियों से जूझ रहे थे, लेकिन अर्थाभाव के कारण वे ऑपरेशन कराने में सक्षम नहीं थे,इन मरीजों ने राहत की सांस ली है।

चिकित्सकों में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बन्दना कुमारी,मनो चिकित्सक डॉ पकंज गुप्ता,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ शशि कपूर,हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ रामेश्वर सिंह,सर्जन डॉ अनु बाबू,शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेंद्र कुमार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित कुमार,के अलावे इनके सहायक स्टाफ में पैथोलोजिस्ट हिमांशु कुमार, मुन्ना यादव, अनुप कुमार, सहयोगी बृजकिशोर वर्मा, रूपेश कुमार सिंह उर्फ मंटू जी,के अलावे रोगियों में रामजी बैठा,गणेश महतों,सत्यनारायण चौधरी,प्रभावित देवी,तपन सिंह,बिंदु देवी, उषा देवी,अतुल कुमार, प्रवीण कुमार,आयुष कुमार, सलमा खातून,अजीत कुमार,रवीश कुमार, पप्पू यादव,वकील यादव,कृष्णावती देवी,नशीम अकरम सहित सैकड़ों लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य का परीक्षण मुफ्त में दवा का बितरण किया गया.इसके शिविर के ब्यवस्थापक अधिवक्ता जय प्रकाश नारायण सिंह रहे.

Leave a Reply

error: Content is protected !!