बिहार के स्कूलों में 45852 प्रधानाध्यापकों की होगी नियुक्ति-नीतीश कैबिनेट.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कुल 45852 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. साथ ही पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की भी स्वीकृति दी गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति दी गयी है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से 45 हजार शिक्षक और हेडमास्टर पद के लिए भर्ती की जाएगी. नीतीश कैबिनेट ने आज इसे मंजूरी दे दी है. इसके अलावा राज्य के पटना और हाजीपुर जेल में 19 करोड़ की लागत से जैमर लगाया जाएगा.
कैबिनेट द्वारा राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय संस्था के अधीन पंचायत प्रारंभिक शिक्षक व नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के स्वीकृत 40518 पदों को समाप्त कर दिया है. साथ ही कैबिनेट ने राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालयों में मूल कोटि के पदों की जगह पर 40518 प्रधान शिक्षकों के पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. प्रधान शिक्षकों की सीधी नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेगी
कैबिनेट बैठक में इसके अलावा आर्यभट विश्वविद्यालय में 7 नए कोर्स को मंजूरी दे दी गई है. वहीं स्ट्रीट लाइट योजना से पूरे बिहार के गांव जगमग होंगे. सरकार ने इसको लेकर भी प्रस्ताव पास किया है.
मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर सचिव संजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व विभाग ई मापी कार्यों के मशीनरी खरीदने के लिए 42 करोड़ 66 लाख राशि स्वीकृत की गई है. वहीं शेखपुरा के चिकित्सा पदाधिकारी अंजनी कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय कैबिनेट द्वारा लिया गया है.