शिक्षकों के बिशेष कैम्प में 46 शिक्षकों ने लिया टीका
दस बूथों पर मात्र 90 लोगो ने लिया टीका
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
हाई स्कूल अमनौर में शिक्षकों को कोविंड का टीकाकरण के लिए बिशेष कैम्प लगाया गया,लगभग 46 शिक्षकों ने मात्र टिका लिया।कई शिक्षक बीमारी का हवाला दे रहे है टिका नही लिया है।इधर अमनौर धर्मपुर जाफर व बसंतपुर बंगला पंचायत के बूथ नम्बर एक से लेकर दस तक बूथों पर टीकारण का कैम्प लगाई गई थी।बीडीओ बिभु विबेक हर बूथों का दौरा किया, इसी बीच रास्ते मे रुक रुक कर लोगो को टिका करण कराने की अपील भी करते जा रहे थे।बीएलओ अपने बूथ क्षेत्र के लोगो से मिलकर टिका लेने के भेज रहे थे।एक से दस बूथ पर मात्र 90 लोगो ने टिका लिया।इतनी जागरूकता फैलाने के साथ बूथ स्तर पर कैम्प में भी लोग टिका लेने से परहेज कर रहे है।इसका कोई न कोई कारण जरूर है।निशिचित रूप से लोगो मे आज भी अफवाह बना हुआ है।इस मौके पर,डॉ राजीव पंडित,अमित कुमार, डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार,ए एन एम,प्रियंका कुमारी,पुष्पा कुमारी,,शिक्षक प्रभात सिंह,अरुण मांझी,समेत दर्जनों शिक्षक स्वस्थ्य कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सड़क किनारे दो सप्ताह से झूल रही है बिजली के तार,कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह
हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्त किया
देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…