इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।

इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।

श्रीनारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, ( बिहार )।

*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup

इस वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार सूर्य धनु राशि में 16 दिसंबर सोमवार को सुबह 7:29 बजे प्रवेश कर जायेंगे। तब से खरमास प्रारम्भ हो जायेगा।

अतः खरमास के दौरान शुभ कार्य, जैसे विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार आदि स्थगित हो जायेंगे।

हालांकि, इस समय को भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की पूजा, दान-पुण्य, व्रत और ध्यान के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास के दौरान पूजा-पाठ, दान, नदी स्नान और तीर्थ दर्शन करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।

इस समय में श्रीराम कथा, भागवत कथा, शिव पुराण का पाठ करना फालदायी माना जाता है।

सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते है तब खरमास समाप्त हो जाता है। जिसे मकर संक्रांति के या खिचड़ी पर्व के रूप में जाना जाता है।

शुभ कार्यों को इस समय के बाद ही संपन्न करना उचित होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!