सोम प्रदोष व्रत एवं माघ शिवरात्रि व्रत 27 जनवरी को, करे शिव की उपासना पूरी होगी मनोकामना।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में माघी तेरस 27 जनवरी सोमवार को मनाई जायेगी।
पंचांग के अनुसार माघ मास की शिवरात्रि व्रत 27 जनवरी सोमवार को किया जायेगा साथ ही सोमप्रदोष व्रत भी हैं। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती हैं। भगवान भोलेनाथ की पूजा करते हैं। महादेव की पूजा करने से कष्ट मिटते हैं तथा रोग और दोष से मुक्ति मिलती है। शिव की कृपा से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
मासिक शिवरात्रि का व्रत और पूजन करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन शिव जी को गाय का दूध, बेलपत्र, भांग, धतूरा, मदार पुष्प, चंदन,अक्षत , फूल और ऋतुफल आदि अर्पित करें। जिससे आपके कष्ट मिटेंगे और शुभ फल की प्राप्ति होगी।
शिवरात्रि के दिन शिवजी को गाय के दूध, दही, घी, मधु, मीठा और गंगाजल से अभिषेक करें।
अभिषेक के समय “ॐ नमः शिवाय” का जप करें। जिससे भगवान भोलेनाथ की कृपा से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर होता हैं।