बड़े धूम धाम के साथ मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस।
सिवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौंदा प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया गया।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, बिहार।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय पर प्रखण्ड प्रमुख गुड़ियासिंह,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में चिकित्सा प्रभारी
हरिशंकर सिंह,थाना परिसर में थानाध्यक्ष छोटन कुमार,व्यापार मण्डल परिसर में अध्यक्ष जब्बार हुसैन,सीडीपीओ कार्यालय पर सीओ पूनम दीक्षित, बीआरसी परिसर में प्रधानाध्यापक लालबाबू सिंह,
L.B.S.H.स्कूल सह इंटर कॉलेज बगौरा में प्रधानाध्यापक प्रवीण तिवारी, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल बगौरा में प्राचार्य सुमन मिश्रा,
R.A.C.पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर वीरन यादव,P. M. Classes बगौरा में संचालक प्रियेश मिश्रा, प्रभात नेशनल स्कूल बगौरा, UMS सह इंटर कॉलेज शेरही में प्रधानाध्यापक उमेश शर्मा, बगौरा पंचायत भवन पर मुखिया आशा देवी ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ झंडोत्तोलन किया।