सेवानिवृत्त शिक्षक की भावपूर्ण की गई विदाई।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बगौरा के शिक्षक अभिनाथ यादव की सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने कहा कि अभिनाथ यादव अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सतर्क और सचेष्ट रहे। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। वही अन्य शिक्षकों ने सेवा निवृत शिक्षक की शिक्षण विधि, समर्पण और विद्यार्थियों के प्रति उनके स्नेह की सराहना की।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अंगवस्त्र, कलम, डायरी,बैग, छाता,आदर्श पुस्तक सहित अन्य वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक अभिनाथ यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार तथा बच्चों ने हमें जितना सम्मान दिया हैं, उसे ताउम्र याद रखेंगे। यहा बिताये हुए पल को भुला नहीं सकते हैं।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, सुशांशु कुमार,अंकित सिंह, विजयशंकर, विजय प्रसाद, तौफीक राजा, सुनील कुमार, निहारिका वर्मा, सरस्वती रॉय, रीना कुमारी सहित विद्यालय के कई छात्र /छात्राएं आदि उपस्थित थे।