विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों मंदिरों, घरों तथा शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ माघ वसंत पंचमी सोमवार को भव्य रूप से मनाया गया।
सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में काफी उमंग और उत्साह देखा गया। कई जगहों पर आकर्षक पूजा पंडाल निर्माण के साथ भव्य सजावट की गई।
इस दिन माँ सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई, भक्तों ने पीले वस्त्र धारण कर मां सरस्वती को पुष्प, फल और प्रसाद अर्पित किया। विद्या, संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस पर्व को बड़े उत्साह से मनाया। इस दौरान विद्यालयों में अलग- अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में P.M. Classes के बच्चें अव्वल।
वही बगौरा के ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटक,नृत्य,भाषण,और कविताओं की प्रस्तुति दी।
जो बहुत ही सराहनीय और प्रेरणा दायक था। विद्यालय के प्राचार्य सुमन मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम के सफलसंचालन के लिए विद्यालय के सभी शिक्षक /शिक्षिकाओं की अहम भूमिका रहती हैं।
इस अवसर पर संपूर्ण वातावरण भक्ति गीतों से भक्तिमय हो गया और आज ही के दिन से वसंत के आगमन का उल्लास छा गया।
विद्या की अधिष्ठात्रि देवी की आराधना करने से वाणी में विनम्रता, स्मरण शक्ति तीव्र और विद्या में कुशलता प्राप्त होती है। माता सरस्वती हाथों में वीणा और पुस्तक धारण करने वाली, कला और संगीत की देवी के रूप में जानी जाती हैं। ज्ञान और विद्या की देवी माँ शारदा के एक हाथ में पुस्तक हैं। ये पुस्तक लोगों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करती हैं। वीणा जो है खुशी बांटने से है।