माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन पूरे भक्ति भाव से हुई।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के विभिन्न प्रखंडो में विद्या की अधिष्ठात्रि देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को पूरे भक्ति भाव व पूजन-अर्चन के साथ की गई।
श्रद्धालुओं ने माँ सरस्वती से वुद्धि, विद्या व विवेक का आशीर्वाद माँगा।
विसर्जन के पूर्व माताओं ने खोईचा भरकर माँ को विदाई दी। इसके बाद गाजे बाजे के साथ विभिन्न पूजा पंडालों और शिक्षण संस्थानों में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमाएं शोभायात्रा के साथ विसर्जन के लिए निकाली गई। माँ की प्रतिमा के साथ युवा माता सरस्वती की जयकारे लगा रहे थे। जयकार की गूंज से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया था। लोंग खुशी में अबीर ग़ुलाल भी उड़ा रहे थे।
वही बगौरा में माँ सरस्वती की शोभायात्रा न्यू मार्केट,चौबाह और पुरानी बाजार होते हुए गाँव के समीप पश्चिम पोखरा, शिवाला के तालाबों में प्रतिमा को विसर्जित किया गया।
इस दौरान प्रशासन भी जुलूस के साथ मुस्तैद रही।वही विसर्जन का कर्यक्रम देर शाम तक चला।