बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई संत रविदास जयंती।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में स्थित अम्बेडकर नगर में 12 फरवरी बुधवार को बड़े धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी की जयंती मनाई गई।
संत रविदासजी की जयंती हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती हैं।
भव्य पंडाल में संत रविदास जी की मूर्ति रखकर उनकी पूजा बौद्धाचार्य कमलेश बौद्ध जी ने दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण के साथ किये।
कमलेश जी ने उनकी भक्ति की चर्चा करते हुए कहा कि संत रविदास जी एक महान भक्ति आंदोलन संत, कवि, और समाज सुधारक थे, जिनका जन्म 15 वीं सदी में वाराणसी के सीर गोवर्धनपुर नामक गाँव में हुआ था।
महान् संत भक्ति धारा के एक प्रसिद्ध कवि व प्रख्यात वैष्णव संत रामानंद आचार्य जी से रविदास जी ने दीक्षा ली थी।रविदास जी को रैदास के नाम से भी जाना जाता है।
संत रविदास जी अपने आध्यात्मिक उपदेशों, सरल जीवन शैली, और जाति-भेद के खिलाफ संघर्ष के लिए प्रसिद्ध हैं।
यह दिन उनके जीवन, शिक्षाओं, और आध्यात्मिक योगदान को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
उन्होंने जाति-प्रथा और सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और सभी के लिए समानता का संदेश दिया।
जयंती के अवसर पर आस पास के गाँव के श्रद्धालुओं सहित उपस्थित गणमान्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित की।