बड़े धूम धाम से विद्यालय का 29वां वर्ष गांठ मनाया गया।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में स्थित ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल का 29 वां स्थपना दिवस 15 फरवरी को बड़े धूम धाम से मनाया गया।
इस विद्यालय के प्राचार्य सुमन मिश्रा ने बताया कि विद्यालय की स्थापना 15 फरवरी 1996 को हुई थी।
विद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर विधि विधान से भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना की गई तथा बच्चों को प्रसाद और पुरस्कार भी दिया गया।
इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक समेत अन्य लोंग भी उपस्थित थे।