फाइनेंस कर्मी की फोटो
अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 60 हजार रूपये लूटे।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा थाना के सिवान-छपरा मुख्य मार्ग NH531 दारौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के पास अपराधियों ने मंगलवार की शाम में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से 60 हजार रूपये लूट लिए।
घटना के बारे में बताया जाता हैं कि फाइनेंस कर्मी संतोष कुमार यादव, छपरा जिला के गरखा गाँव के निवासी हैं।जो भदौड़ गाँव से पैसा वसूली कर दारौंदा स्थित बैंक आ रहा थे।
इस दौरान ढोलकिया पुल के पास छपरा की ओर से एक बाईक पर सवार दोअज्ञात अपराधियों ने कर्मी की मोटर साईकिल को ओवरटेक कर घेर लिया और पिस्टल निकाल कर सिर पर सटाकर जान से मारने की धमकी देने लगे।अपराधी मोटर साईकिल की चाभी निकाल लिए, इसके बाद नगदी 60 हजार रूपये, पर्स और मोबाईल छिनकर फरार हो गए।घटना के बाद फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।