पुरस्कार पाकर खिल उठे चेहरे।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के मिश्र टोला में अवस्थित पण्डित श्री देवानन्दजी के कैम्पस में संचालित
PM CLASSES में बच्चों के Test Exam का परिणाम रविवार को घोषित किया गया। जिसमें कक्षा 5th के छात्र मानव सिंह टॉपर रहे जो बगौरा निवासी श्री मानवेंद्र सिंह तथा पूर्व मुखिया प्रत्याशी श्रीमती रेखा देवी के पुत्र है। जिन्हें Cycle देकर पुरस्कृत किया गया।
वही अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पाने वालों में अनिमा कुमारी , वर्षा कुमारी , प्रियांशु कुमार , पीयूष कुमार और अगस्त दूबे आदि को भी घड़ी, कलम और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
टॉपर मानव सिंह PM CLASSES में सैनिक स्कूल की तैयारी करते हैं। संचालक PM मिश्रा ने कहा कि
PM CLASSES में नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, मेधा परीक्षा, की तैयारी कराई जाती है। साथ ही साथ संजीवनी कोर्स के माध्यम से बोर्ड Exam में सभी छात्रों का First Division से पास होने की गारंटी दी जाती है एवं 90%से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को Laptop से पुरस्कृत किया जाता है।
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व जिला पार्षद श्री सुरेन्द्र राय , डॉक्टर अजय कुमार, उत्तम पाठक, मानवेंद्र सिंह, पण्डित राकेश भारद्वाज, नवीन यादव, डॉक्टर जियुत यादव, अवध बिहारी सिंह, प्रदीप शर्मा (शिक्षक ), संजय यादव, पप्पू सिंह, सुशील मिश्रा,रोहन मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।