वर्ग 3 से 8 की वार्षिक परीक्षा शुरू हुई।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
[28/01, 12:01 pm] Uk Atel: *श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
[01/02, 9:43 am] Uk Atel: सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बगौरा के शिक्षक अभिनाथ यादव की सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार ने कहा कि अभिनाथ यादव अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा सतर्क और सचेष्ट रहे। इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। वही अन्य शिक्षकों ने सेवा निवृत शिक्षक की शिक्षण विधि, समर्पण और विद्यार्थियों के प्रति उनके स्नेह की सराहना की।
कार्यक्रम में सेवनिवृत शिक्षक को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए अंगवस्त्र, कलम, डायरी,बैग, छाता,आदर्श पुस्तक सहित अन्य वस्तुएं देकर सम्मानित किया गया।
सेवनिवृत शिक्षक अभिनाथ यादव ने कहा कि विद्यालय परिवार तथा बच्चों ने हमें जितना सम्मान दिया हैं, उसे ताउम्र याद रखेंगे। यहा बिताये हुए पल को भुला नहीं सकते हैं।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक विकास कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार, सुशांशु कुमार,अंकित सिंह, विजयशंकर, विजय प्रसाद, तौफीक राजा, सुनील कुमार, निहारिका वर्मा, सरस्वती रॉय, रीना कुमारी सहित विद्यालय के कई छात्र /छात्राएं आदि उपस्थित थे।
सिवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौंदा प्रखण्ड के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग 1 से 8 तक के छात्र – छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा 2025 के अंतर्गत वर्ग 1 और 2 की मौखिक परीक्षा 11 मार्च मंगलवार को सम्पन्न हुई।
दिनांक 12 मार्च बुधवार से 10:00 से 12:00 बजे व 01:00 से 03:00 बजे तक दो पालियों में वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हुई।
प्रथम पाली में वर्ग 3 से 5 तक के विद्यार्थियो ने गणित विषय की परीक्षा दी और द्वितीय पाली में भी वर्ग 6 से 8 के विद्यार्थियों की गणित की परीक्षा हुई। वही परीक्षा कदाचार मुक्त हुई।
14 से 16 मार्च तक होली की छुट्टी के कारण परीक्षा अब 17 मार्च सोमवार से होगी जो 20 मार्च गुरुवार तक चलेगी।
परीक्षा के कार्यक्रम निम्नवत हैं :-
17/03/25 सोमवार को – हिन्दी/उर्दू – प्रथम पाली – वर्ग 3 से 5 के लिए।
हिन्दी/उर्दू – द्वितीय पाली – वर्ग 6 से 8 के लिए ।
18/03/25 मंगलवार को – पर्यावरण अध्ययन – प्रथम पाली – वर्ग – 3 से 5 तक। विज्ञान – द्वितीय पाली – वर्ग – 6 से 8 तक।
19/03/25 बुधवार को – सामाजिक विज्ञान – प्रथम पाली – वर्ग 6 से 8 के लिए।
संस्कृत – द्वितीय पाली – वर्ग – 6 से 8 के लिए।
20/03/25 गुरुवार को – अंग्रेजी – प्रथम पाली – वर्ग – 3 से 5 के लिए।
अंग्रेजी – द्वितीय पाली – वर्ग – 6 से 8 के लिए।
वही परीक्षा को स्वच्छ व कदाचारमुक्त कराने के लिए एक विद्यालय के शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है।
वहीं मध्य विद्यालय बगौरा के प्रधाध्यापक मनीष कुमार ने बताया कि परीक्षा के लिए सभी नियमों का पालन किया जा रहा है।