इस वर्ष चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार से आरम्भ।

इस वर्ष चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार से आरम्भ।

श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।

*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup

सिवान जिला के सभी प्रखंडो सहित दारौंदा प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालु तैयारी में जुट गये हैं।

इस वर्ष चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार से शुरू हो रही हैं।

हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्र की शुरुआत चैत्र मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है।

आज कालयुक्त नव संवत्सर प्रारंभ हो रहा है। इसी दिन से हिन्दू नव वर्ष की शुरूआत भी होती हैं। नवरात्रि के दौरान माता रानी को भक्त पूरे श्रद्धा भाव से व्रत और पूजन करते हैं। भक्त माँ दुर्गा के नौ अलग अलग रूपों का क्रमशः पूजन अर्चन करते हैं।

वही श्रद्धालु देवी स्थानों तथा अपने-अपने घरों में वासन्तिक नवरात्र के प्रतिपदा तिथि को कलश स्थापित कर अपनी शक्ति सामर्थ्य के अनुरूप पूजन कर दुर्गा सप्तशती का पाठ-अनुष्ठान करते हैं।

आपको बताते चलें कि देवी भागवत के अनुसार रविवार या सोमवार के दिन नवरात्रि आरंभ हो तो देवी का आगमन हाथी पर होता है।
यह शुभता का प्रतीक है । जो अति वृष्टि का सूचक हैं।

कलश स्थापन प्रातः काल से मध्याह्न तक करने का शुभ मुहूर्त है।

नवरात्र के प्रथम दिन माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री का पूजन अर्चन षोडशोपचार से करके विषेश नैवेद्य के रूप में घी अर्पण करना चाहिए।
इससे रोगों से मुक्ति मिलती हैं।
देवी कृपा से व्यक्ति सदा धन – धान्य से सम्पन्न रहता हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!