वर्ग 1 से 8 के बच्चों का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सीवान जिला के सभी प्रखाण्डों सहित दारौंदा प्रखण्ड के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 1 से Vlll तक के अध्ययनरत . छात्र/ छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च शनिवार को घोषित किया गया।
आपको बताते चले कि उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन के बाद विद्यार्थियों के विषयवार प्राप्त अंकों को प्रगति पत्रक पर अंकित कर परीक्षा परिणाम का प्रकाशन विभागीय निर्देशानुसार 29 मार्च शनिवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर किया गया।
वही विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा के रिपोर्ट कार्ड प्राप्त कर काफी उत्साहित थे और अपना – अपना विषयवार अंक देखा, उसके बाद अपने अभिभावक को प्रगति पत्रक देखने को दिया।
प्रगति पत्रक देखने के बाद बच्चों के अभिभावकों ने अपने मंतव्य में कहा कि सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के शैक्षणिक स्तर में बेहतर सुधारात्मक कदम उठाने का निर्णय सराहनीय हैं।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों ने आभिभावक – शिक्षक बैठक के उदेश्य के बारे में बताया कि गार्जियन को भी जागरूक होकर बच्चों की पढ़ाई और उनकी प्रगति पर ध्यान देना होगा। अभिभावकों को सक्रिय भूमिका निभाने और विद्यालय के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।
वही विधालययों में अभिभावकों को बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी तथा प्रगति पत्रक वितरण के मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।