बगौरा  के अगस्त दूबे  ने लहराया परचम।

अगस्त दूबे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

बगौरा  के अगस्त दूबे  ने लहराया परचम।

श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सीवान, (बिहार)।

*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W

*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup

सीवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में अवस्थित PM CLASSES द्वारा इस बार ” प्रथम प्रतिभा खोज” प्रतियोगिता परीक्षा 2025 तथा सह सम्मान समारोह का आयोजन 30 मार्च रविवार को UMS बगौरा पश्चिमी के परिसर में किया गया।

आपको बता दे कि इस प्रतिभा खोज परीक्षा में 247 बच्चें शामिल हुए थे। जिसमें विभिन्न विद्यालय के वर्ग 4 से 8 तक के बच्चें भाग लिए थें।
परीक्षा 100 अंकों की थी। जिसमें objective टाईप के 50 प्रश्न पूछे गए थे। जिसकों 60 मिनट में हल् करना था। परीक्षा के बाद Answer sheet की जांच 20 परीक्षकों के द्वारा गहनता से की गई।

अर्पित राज

उसके बाद बच्चों को परीक्षा का परिणाम सुनाया गया। जिसमें बगौरा के अगस्त दुबे 92% एवं मंछा गाँव के अर्पित राज 76% अंक प्राप्त कर टॉपर रहें। दोनों टॉपर को साईकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
वहीं अंकुश राम, अंकुश शर्मा, पियुष शर्मा, जीगर कुमार अपनी – अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहें।

इन सभी को स्टडी टेबल तथा वही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालें को घड़ी, मेडल, कलम और पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
PM Classes के संचालक प्रियेश मिश्रा ने कहा कि जो बच्चें मन से पढ़ते हैं, वही सफल होते हैं। उन्होंने कहा कि PM Classes के द्वारा यह पहली बार प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिससे छात्रा / छात्राओं में प्रतिस्पर्धा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

इस सम्मान समारोह में डायस स्कूल के प्राचार्य DDN Sir, प्रेम नाथ मिश्र, उत्तम पाठक, मुकेश दूबे, पंडित गिरिराज मिश्र, कलिस्टर यादव, काशीनाथ गुप्ता, प्रदीप शर्मा (शिक्षक ), राहुल शर्मा, अनिल यादव. प्रभात स्कूल के प्राचार्य P मुखर्जी, आदर्श तिवारी, अमृतेश दुबे,संजीव सिंह, राकेश भारद्वाज, अनुप पाठक,. डॉ. जितेन्द्र जी, विक्की सिंह, दीपक कुमार, अनिल मिश्रा, अवनीश पाठक, रोहन मिश्रा, विनय कुमार, प्राच्या, रौनक, पलक, तुलसी, सानिया, डॉली, प्रियांशु, विक्की, श्रेया, सक्षम पाठक ,विक्की मिश्रा आदि बच्चों के साथ उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!