बगौरा में अगलगी की घटना के बाद दुकानदार पीड़ता से मिले विधायक व्यास सिंह।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा,सीवान, ( बिहार )।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सीवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गांव के निवासी बैद्यनाथ गुप्ता उर्फ बैजूजी के दुकान में बीते शुक्रवार की देर रात बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी गई।
जिसमें लगभग 10 लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो गई। अगलगी की घटना सुनने के बाद स्थानीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पीड़ित से मिलने पहुंचे। विधायक ने घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद, तुरंत अधिकारी के पास फोन किया और पीड़ित दुकानदार को सहायता करने की बात कही। विधायक ने कहा कि दुकानदार की क्षति हुई हैं, जिसे हर संभव मदद की जायेगी।
वही मौके पर भीम सिंह BDC, युवा सामाजिक कार्यकर्त्ता मानवेन्द्र सिंह, बिगु माली सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।