घर-घर में की जाने वाली अन्नपूर्णा नवमी पूजा 5 अप्रैल शनिवार को होगी।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सीवान जिला के सभी प्रखण्डों सहित दारौंदा प्रखण्ड के क्षेत्रों में नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी व्रत, महानिशा पूजा व मां के अष्टम स्वरूप विद्युत प्रभा के समान,अति कांतिमान और गौर वर्ण के समान महागौरी माता की पूजा नवरात्रि के अष्टमी तिथि को जाती है।
पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 5 अपैल शनिवार को है तथा दिन में भद्रा 12:45 बजे समाप्ति के बाद इसी दिन लोंग घर – घर में नवमी (अन्नपूर्णा ) की पूजा करेंगे।
देवी दुर्गा की आठवी शक्ति का नाम महागौरी है। इन्हें मां पार्वती (अन्नपूर्णा) के रूप में पूजा जाता है। इनके गौरता की उपमा शंख, चन्द और कुन्द के फूल से की गई है। निर्मल गौर वर्ण विग्रह स्वरूप, समस्त वस्त्राभूषण व हिम के समान सफेद वृषभ वाहन है।
महागौरी माता को सफेद फूल अर्पित करें तथा प्रसाद में हलुआ, पूरी, चन्ना एवं नारियल का भोग लगाएं। माँ गौरी धन-वैभव और सुख शांति की अधिष्ठात्री देवी है।
गौर वर्ण स्वरूपा महागौरी, ऐश्वर्य प्रदायिनी और सांसारिक ताप हरने वाली माता की उपासना करने से भक्तों का कष्ट दूर होता हैं और सुख – समृद्धि प्राप्त होती हैं तथा यश और अमोघ फल माता प्रदान करती है।