छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिये आजीवन समुचित व्यवस्था करूंगा: भीम सिंह BDC.
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
आस्था का महापर्व चैती छठ को लेकर प्रखण्ड के बगौरा पंचायत के पश्चिमी BDC अमित कुमार सिंह (भीम सिंह) ने बगौरा शिवाला उमानाथ मंदिर स्थित सरोवर के घाटों की साफ- सफाई कराई।
वही छठ घाट पर जाने वाली मार्ग को भी अच्छी तरह से साफ सफाई तथा छोटे मोटे गढ़े को भी मिट्टी से भर के दुरुस्त की गई। छठ घाट पर रात्रि में रोशनी की भी उचित व्यवस्था की गई हैं। छठ घाट पर छठ व्रतियों को कोई कठिनाई न हो इसको लेकर समुचित व्यवस्था की गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस पुनीत कार्य को अपने निजी मद से करता हूँ। मैं राजनीत में रहू या न रहू दोनों छठ व्रत पूजा में शिवाला के छठ घाट पर छठ व्रतियों के लिए पूरी तन्मयता और निष्ठा के साथ समुचित व्यवस्था करता रहूंगा। इसके लिए मैं संकल्पित हूँ। ऐसे पुनीत कार्य के लिये मुझपर छठी माँ का आशीर्वाद बना रहे।
उन्होंने कहा कि मेरे युवा मित्रो ने बढ़ चढ़कर उत्साह के साथ सहयोग किया।
वही पंडित राकेश भरद्वाज ने कहा कि 3 अप्रैल को छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को व अगले दिन 4 अप्रैल को प्रातः उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय छठ व्रत का समापन होगा।