G.S. P. स्कूल में मैट्रिक व इण्टर की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वालें छात्रों को किया गया सम्मानित।
श्रीनारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा,सिवान, (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा के ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैट्रिक व इण्टर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण रहें छात्र/ छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
आपकों को बता दे कि विद्यालय के प्राचार्य सुमन मिश्रा सहित सभी शिक्षकों ने मैट्रिक और इण्टर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को पुस्तक, कॉपी, कलम,व मेडल देकर सम्मानित किया।
प्राचार्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाले इन बच्चों ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया हैं।
ये अपने जीवन में निरंतर उन्नति और प्रगति करते रहें। अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा अग्रसर रहें और उत्कृष्ट परिणाम हासिल करें। जिससे आपके माता पिता सहित गाँव -जवार और गुरुजनों का भी सम्मान बना रहें।