हनुमत महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलशयात्रा।
श्री नारद मीडिया, उत्तम कुमार, दारौंदा, सिवान,( बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के चिंतामनपुर गाँव में हनुमत मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय हनुमत महायज्ञ के आयोजन को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई।
कलशयात्रा हनुमत मंदिर के प्रांगण से शुरू होकर लीलाशाह के पोखरा,कोराड़ी कला होते हुए दारौंदा राम जानकी मंदिर स्थित तालाब किनारे पहुंची।जहाँ वैदिक मन्त्रोंच्चार के बीच जलाशय का पूजन कर कलश में जल भरा गया। इसके बाद पुनः कलश यात्रा यज्ञस्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए थे।
यज्ञाचार्य आशीषाचार्य ने कहा कि द्वितीय वार्षिकोत्सव पर हनुमत महामज्ञ में प्रतिदिन संध्या में अयोध्या से पधारी सुश्री साधना जी महाराज के सुमधुर वाणी में प्रवचन का श्रवण करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह 7 बजे से दैनिक पूजन आरंभ होगी तथा सात दिवसीय महायज्ञ की पूर्णाहुति 14 अप्रैल सोमवार को होगी।