UMS बगौरा संस्कृत में नामांकन पखवाड़ा को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार)।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सीवान जिला के दारौंदा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगौरा संस्कृत में नामांकन पखवाड़ा के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय साह सहित शिक्षकों के नेतृत्व में शुक्रवार को नव नामांकन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल में नामांकित कराना एवं शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करना था।
रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जो बगौरा गांव के नोनिया टोला, देवी द्वार, मंगलशाही, न्यू मार्केट, गढ़ के पूरब होते हुए पुनः विद्यालय पर आकर संपन्न हुई।
इस दौरान छात्र-छात्राएं स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर शिक्षा का नारा लगा रहे थे :- “हम बच्चों का नारा हैं, शिक्षा अधिकार हमारा हैं”, आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जाएंगे”, “पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया”, “बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा है सबका अधिकार” जैसे नारे पूरे गांव में गूंजते रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और शिक्षा के प्रति सजग रहें। इस मौके पर सभी शिक्षक मौजूद रहे।