महावीर जयंती पर दुरौंधा प्रखंड के बगौरा में हुआ भव्य सुंदरकांड का पाठ।
श्री नारद मीडिया, दारौंदा, सिवान, (बिहार]।
*श्रीनारद मीडिया पर देश, दुनिया और आस पास के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुडे* 👇
https://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3Whttps://chat.whatsapp.com/BVRxBtIatkvIj1UBT9ug3W
*टेलीग्राम पर श्रीनारद मीडिया के खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक को क्लिक कर हमारे अफिसियल टेलीग्राम चैनल से जुडे* 👇
t.me/snmediagroup
सिवान जिला के दारौंदा प्रखण्ड के बगौरा गाँव में 12 अप्रैल शनिवार को महावीर जयंती के पावन अवसर पर भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। ग्रामवासियों ने मिलकर हनुमान मंदिर परिसर में सामूहिक सस्वर सुंदरकांड का पाठ किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुंदरकांड का पाठ आचार्य जितेंद्र नाथ पांडे के नेतृत्व में किया गया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुंदरकांड पाठ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने मिलकर पाठ का संचालन किया, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा। पाठ के दौरान भजन-कीर्तन और हनुमान चालीसा का सामूहिक गायन भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
ग्रामवासियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई और भविष्य में भी ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा व्यक्त की।