सिधवलिया में 481 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजु सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखण्ड कार्यालय में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर पांचवे दिन गुरुवार को खूब गहमागहमी देखी गयी।29 नवंबर को होने वाले 9वीं चरण के चुनाव के लिए प्रखण्ड सिधवलिया के प्राँगण में कुल 481 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन के पांचवे दिन
गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र में मुखिया के 13 पद के लिए 45, सरपंच के लिए 25, एवं बीडीसी पद के लिए 51 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिला किया।
वही,प्रखण्ड क्षेत्र में 179 पंच के पद के लिए 117 एवं वार्ड सदस्य के 243 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बताते चलें कि प्रखण्ड के बुचेया पंचायत के निवर्तमान मुखिया जयान्ति देवी एवं बुचेया पंचायत के सुनीता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया,शेर पंचायत के भावी मुखिया पद के लिए रजनीश कुमार साह ,बखरौर पंचायत के मुखिया पद से विनोद कुमार सिंह व माला देवी,तथा जलालपुर पंचायत के मुखिया पद से गुड्डू सिंह ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया ।
नामांकन के दौरान गुड्डू सिंह ने भ्रष्टाचार को ख़त्म करने की बात कही, वही, वही, लोहिजरा पंचायत से बीडीसी पद से नामांकन करने वाले प्रत्यासी भानुप्रताप सिंह ने सरकार की योजनाओं को लोंगो तक पहुँचाने तथा गरीब एवं असाहायो की मद्दद करने का वादा किया।एवं विकास की बहुत सारी बातें कही ।
उन्होंने कहा कि अपना पूरा जीवन लोंगो की सेवा करने में बिता दिया और बची जीवन लोंगो में बितायेंगे और अपने पंचायत को आदर्श पंचायत घोषित करने का प्रयास करेंगे । नामांकन के दौरान मुखिया पति जीतेन्द्र कुमार गुप्ता,विनोद सिंह , प्रभु महतो , वही BDC के सहजाद सर, राजु
सिंह मंटू सिंह, पंकज सिंह, धीरज सिंह, बिपुल सिंह, विवेक सिंह, मनोज राय , इरफ़ान अली, जीतेन्द्र कुमार संदीप, सरफुदीन, पंकज ,सहित हजारों समर्थक शामिल थे ।
यह भी पढ़े
अमनौर में तीसरे दिन नामांकन करने वाले अभ्यर्थियों की उमड़ी भारी भीड़
आपसी विवाद में हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल
सिलीगुड़ी गलियारे के महत्व के बारे में समझिए!
दीपावली और छठ पूजा से पहले जिलेवासियों ने मनाया टीकाकरण का महापर्व