Breaking

पूर्णिया ज़िले के 49 लाख 48 हजार 753 योग्य लाभार्थियों को किया जा चुका है टीकाकृत 

पूर्णिया ज़िले के 49 लाख 48 हजार 753 योग्य लाभार्थियों को किया जा चुका है टीकाकृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीका लेना हम सभी का सामाजिक कर्तव्य व दायित्व: सिविल सर्जन
ज़िले के पूर्णिया पूर्व एवं शहरी क्षेत्रों में 92 प्रतिशत पहला डोज़ तो दूसरा डोज़ में 94 प्रतिशत के साथ बी कोठी सबसे आगे: डीआईओ
कोरोना टीकाकरण से मेरा पूरा परिवार टीकाकृत हो गया: एकता विश्वास

 

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,  (बिहार):

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर सभी राज्यों में टीकाकरण एवं कोविड-19 जांच तेज है। समय-समय पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत करने के साथ ही जांच भी कराने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूर्णिया ज़िले के 49 लाख 48 हजार 753 योग्य लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिसमें पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज़ शामिल है।

 

टीका लेना हम सभी का सामाजिक कर्तव्य व दायित्व: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि फ़िलहाल ज़िले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं है। फिर भी लोगों को यह समझना होगा कि जब तक जिले के सभी लोग पूरी तरह से टीकाकृत नहीं हो जाते हैं। तब तक कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है। वैसे टीका लेना हम सभी का सामाजिक कर्तव्य व दायित्व भी है। नियत समय पर पहला डोज़ पूरा होने के बाद दूसरा डोज़ लेना जरूरी है, उसी तरह दूसरा डोज़ लेने के छः महीने बाद तीसरा डोज़ यानी कि बूस्टर डोज़ लेना अनिवार्य हैं। जब तक हम या आप सुरक्षित भीं रहेंगे तब तक अपने परिजनों, प्रियजनों या समाज को कोरोना वायरस व उसके संक्रमण से पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रख पायेंगे।

 

ज़िले के पूर्णिया पूर्व एवं शहरी क्षेत्रों में 92 प्रतिशत पहला डोज़ तो दूसरा डोज़ में 94 प्रतिशत के साथ बी कोठी सबसे आगे: डीआईओ
ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले में सबसे अधिक पहला डोज़ लगाने वाले प्रखंडों की सूची में पूर्णिया पूर्व एवं शहरी क्षेत्रों में 92 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है तो दूसरा डोज़ दिलाने में 94 प्रतिशत के साथ बी कोठी का नाम आया है। जिले के 49 लाख 48 हज़ार 753 लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा चुका है। जिनमें 12 से 14, 15 से 17 एवं 18 से अधिक उम्र के योग्य लाभार्थी शामिल हैं। जिले के 12 से 14 आयु वर्ग के 1 लाख 96 हज़ार 575 किशोर एवं किशोरियों को टीकाकृत किया किया जा चुका है। जिसमें 1 लाख 18 हजार 237 पहला डोज़ तो 78 हजार 338 को दूसरा डोज़ लगाया गया है। 3 लाख 91 हज़ार 473 युवाओं को टीकाकृत किया गया है। जिनकी उम्र 15 से 17 के बीच की हैं। जिसमें 2 लाख 12 हजार 449 प्रथम डोज़ तो 1 लाख 79 हज़ार 24 को टीकाकृत किया गया है। वही 2 लाख 37 हज़ार 899 योग्य लाभार्थियों को कोरोना की तीसरी डोज़ यानी बूस्टर डोज़ लगाई गई है। वर्तमान समय में 49 लाख 48 हजार 753 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

 

कोरोना टीकाकरण से मेरा पूरा परिवार टीकाकृत हो गया: एकता विश्वास
शहर के ज़िला स्कूल स्थित टीकाकरण केंद्र पर कोरोना संक्रमण से सुरक्षित एवं बचाव के लिए टीकाकरण कराने के लिए पूर्णिया कॉलेज चौक की रहने वाली एकता विश्वास अपने परिवार के अन्य सदस्यों में श्वेता विश्वास, अमन कुमार एवं निधि विश्वास के साथ आकर कोविड-19 की बूस्टर डोज़ लगवाई। बूस्टर डोज़ लेने आई निधि विश्वास ने बताया कि पहला डोज़ लेने के बाद दूसरे डोज़ का इंतज़ार था। जब दूसरा डोज़ ले ली तब तीसरे का इंतज़ार था। जो आज पूरा हो गया। लेकिन अब किसी भी तरह की टीके लेने के लिए कोई इंतज़ार नहीं रहेगा। इसके बाद अब मेरा शरीर कोरोना संक्रमण या किसी भी तरह के संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हो गया है। लेकिन अभी भी हमें या हम सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा।

यह भी पढ़े

दरौली में उच्च न्यायालय के आदेश पर सड़क का अतिक्रमण हटाने में  सीओ कर रहें है मनमानी

नीतीश का पीएम मैटेरियल वाला समाजवादी दांव

उद्यमिता के लिए जरूरी है जुनून और समर्पित प्रयास

हुसैनगंज में शांति पूर्ण और सौहार्द के साथ मुहर्रम सम्पन्न

Leave a Reply

error: Content is protected !!