बिहार : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बिहार : पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक इनामी अपराधी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बीरगांव के पास पुलिस और दो अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई।

पुलिस की कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी अमित पासवान गोली लगने से घायल हो गया। अमित के दाएं कंधे में गोली लगी है।उसके खिलाफ सहरसा, मधेपुरा समेत आसपास के अन्य जिलों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बताया कि जुम्मा पुल के पास दो अपराधी एक व्यक्ति से छीना-झपटी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।पुलिस टीम ने जब दोनों अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, तब वे पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद पुलिस की गिरफ्त से छूटकर दोनों अपराधी फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

मुठभेड़ में एक अपराधी को दाहिने कंधे पर गोली लगी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।घायल अपराधी की पहचान सौर बाजार थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी अमित पासवान के रूप में की गई। घायल स्थिति में उसे इलाज के लिए सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, अपराधी कुख्यात अंतरजिला अपराधी है जो सहरसा एवं मधेपुरा जिला से लूट एवं हत्या के मामले में वांछित था।

पासवान के खिलाफ सहरसा में 17, मधेपुरा में चार एवं सुपौल में एक मामला दर्ज है। इस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित रखा गया था। पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी कट्टा, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लूट के करीब 16 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

 

महिला सिपाही ने की खुदकुशी, पुलिस लाइन के बाथरुम में फंदे पर लटकती मिली लाश

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

समस्तीपुर: बिहार में एक बार फिर महिला सिपाही ने किया आत्महत्या. मामला समस्तीपुर के पुलिस लाइन से जुड़ा है. जहां दिवाली के दिन महिला सिपाही का शव बाथरुम में फंदे से लटकता हुआ मिला. महिला सिपाही की पहचान वंदना कुमारी (24) के रूप में हुई. समस्तीपुर के एससी-एसटी थाने में सीसी ट्रेनिंग को लेकर थी तैनात.

 

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर के कड़सर में दीपावली के दिन निकली झांकियां

बांका में पुलिस कस्टडी से अपराधी छोटू यादव फरार

  दीप जला रहे युवक के सिर में अपराधियों ने मारी गोली,  रेफर

रामनगर में श्रीमती इंदिरा गांधी साहस वीरता और संघर्ष की प्रतिमूर्ति थी

छोटी दिवाली पर श्रीकृष्ण, मां काली और यमराज की पूजा का क्या महत्व है?

सेना पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादी मारे गए,कैसे?

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!